पटना(PATNA): पटना में महागठबंधन की बैठक शुरु हो गई है.महागठबंधन में तेजस्वी ही नेता हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर महागठबंधन में हां ना की स्तिथि है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान कहा कि बैठक में हम लोग राज सरकार की नीति के खिलाफ रणनीति बनाएंगे. जनता के बीच कैसे जाए इसको लेकर के एक बड़े कार्यक्रम बनाए जाएंगे इसकी घोषणा होंगी. जब शकील अहमद खान से पूछा गया कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि इन सब बातों पर बात मत कीजिए, यह तय है कौन होगा यह सब आपको समय पता दिया जाएगा.
जानें शकिल अहमद ने क्या कहा
शकील अहमद खान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जो नीति है उसे नीति का हम लोग विरोध करते है और उन्हें नीति को लेकर हम लोग सीधे तौर पर जनता के बीच जाएंगे और अपनी बात रखेंगे, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर के भी आज बड़े फैसले लिए जाएंगे.
VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने संकेत दे दिया ये संकेत
वहीं VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने संकेत दे दिया है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे,उन्होंने कहा कि सब कुछ पहले से तय हो चुका है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.मुकेश साहनी ने यह भी कहा कि हम लोग पूरी तैयारी के साथ है. तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे महागठबंधन के सरकार बनाएंगे.
Recent Comments