पटना(PATNA):ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश में बढ़ते सुरक्षा माहौल के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से एक अहम अपील की है. तेजस्वी ने हाथ जोड़कर मीडिया चैनलों और पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वे भारतीय सेना और सरकार की किसी भी रणनीतिक गतिविधि या योजना का प्रसारण न करें.
तेजस्वी यादव ने कहा सरकार और भारतीय सेना की योजनाओं को न दिखाये मीडिया
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं मीडिया कर्मियों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि कृपया भारत सरकार और सेना की किसी भी योजना या गतिविधि को टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर न दिखाएं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दौरान भी मीडिया रिपोर्टिंग के कारण आतंकवादियों ने अपनी रणनीति बदल ली थी.ऐसे हालात से बचने के लिए उन्होंने मीडिया से संयम बरतने की अपील की.
ऑपरेशन सिंदूर' पर विपक्ष का समर्थन
तेजस्वी यादव ने भारत सरकार और सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष, पूरा देश सरकार और भारतीय सेवा के साथ खड़ा है. जब देश है, तभी राजनीति है. देश के आगे कुछ नहीं.उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी निर्णय सरकार या सेना लेती है, विपक्ष उसका पूर्ण समर्थन करता है.जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या आगे और कार्रवाई की जरूरत है, उन्होंने बेहद संयमित जवाब दिया.मैं कौन होता हूं कुछ कहने वाला? जो भी सरकार और सेना निर्णय लेगी, हम उनके पीछे और उनके साथ खड़े है.
Recent Comments