पटना(PATNA):नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन (गुरुजी) के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पटना से रांची के लिए रवाना हो गए. रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि वे गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे और हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.
गुरुजी का निधन सिर्फ झारखंड ही नहीं, पूरे देश के के लिए अपूरणीय क्षति है
तेजस्वी ने कहा गुरुजी का निधन सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरा उनसे और उनके परिवार से पारिवारिक रिश्ता रहा है. उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.
Recent Comments