पटना(PATNA): भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद घबराई अक्षरा सिंह ने अपने एक करीबी के माध्यम से दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने बिहार के भोजपुर से धमकी देने वाले आरोपी कुंदन सिंह की गिरफ्तारी कर ली है. हालांकि पुलिस के पूछताछ में रंगदारी मांगने के कोई सुबूत नहीं मिले. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को 11 नवंबर की रात दो अलग-अलग नंबरों से एक मिनट के अंदर कॉल किए गए. कॉल पर धमकी देने वाले ने उनसे अपशब्द कहे और धमकी दी कि उन्हें दो दिन में 50 लाख रुपये देने होंगे.

Recent Comments