पटना(PATNA): बिहार में पकड़ौआ विवाह को रोकने के लिए पटना हाई कोर्ट की ओर से कड़ी चेतावनी दी गई है, वहीं इस तरीके से हुई शादी को अवैध माना गया है, लेकिन इसके बावजूद बिहार में पकड़ौआ विवाह के मामले रुक नहीं रहे है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है. जहां के गौरीचक क्षेत्र में 18 साल के शुभम कुमार की जबरन पकड़ौआ विवाह कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पहले युवक को 5 दिसंबर को अपहरण किया गया, फिर जबरन शादी कराई गई.

शुभम के घरवाले इस शादी को मानने से इनकार कर रहे है

इसके खिलाफ युवक के परिजनों ने गौरीचक थाना में अपहरण और जबरन विवाह का मामला दर्ज कराया है. शुभम के घरवाले इस शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं. वहीं युवक की कोई खबर नहीं मिलने से उसके परिवार में गहरा तनाव है. शुभम के पिता की तबीयत भी इस घटना के बाद बिगड़ गई है.

पढ़े युवक के जीजा ने क्या कहा

शुभम के जीजा प्रेम कुमार ने बताया कि वह चचेरे भाई की शादी में बारात के साथ बख्तियारपुर के एक गांव गया था, जहां से कुछ दबंग युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद शुभम को एक कमरे में बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी करा दी गई. शादी के बाद लड़की को शुभम के गौरीचक स्थित घर भेज दिया गया, लेकिन शुभम के परिवार ने लड़की को स्वीकारने से इनकार कर दिया और उसे वापस उसके घर भेज दिया. वहीं गौरीचक थाने के प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है. छापेमारी शुरू कर दी गई है, लेकिन 24 घंटे बाद भी शुभम का कोई सुराग नहीं मिला है.