कटिहार(KATIHAR):बिहार के अलग-अलग जिलों से आए दिन पूर्व प्रसंग की ऐसी घटाएं सामने आती हैं जिसका अंजाम काफी भयावह होता है.जहां प्यार करना दो लोगों को इतना भारी पड़ जाता है कि उन्हें अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. इसी बिहार के कटिहार जिले से प्रेम प्रसंग का एक बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक तरफा प्यार की वजह से लड़की के भाई की जान चली गई है.सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में अपनी प्रेमिका के भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला कटिहार स्थित कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर का है.जहां प्रेम प्रसंग की वजह से 23 वर्षीय दुर्गा कुमार की मौत जान चली गई.मिली जानकारी के मुताबिक रविदास नाम के युवक को दुर्गा की बहन से एकतरफा प्यार था और आये दिन वो उसकी बहन को परेशान करता था. जब बहन ने इसकी शिकायत अपने भाई से की, तो वो भाई दुर्गा बहन के आशिक को समझाने गया, जहां आरोपी और उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान दुर्गा गंभीर रुप से घायल हो गया, जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने कोढ़ा- गेड़ाबाड़ी चौक सड़क को जाम कर किया जमकर प्रदर्शन
मृतक के परिजन ने बताया कि आरोपी दीपक पिछले तीन महीनों से दुर्गा कुमार की बहन को परेशान कर रहा था और उसकी बहन का कुछ मैसेज वायरल कर रहा था. बहन ने अपने भाई से शिकायत की जिसके बाद दीपक को समझाने लड़की का भाई आरोपी के घर गया था , लेकिन दीपक ने दुर्गा की पिटाई शुरू कर दी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया.दुर्गा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कोढ़ा- गेड़ाबाड़ी चौक पर सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.वहीं मामले पर कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है.
Recent Comments