पटना(PATNA): रविवार की देर रात बिहार और उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया. जानकारी के अनुसार, पहला झटका रात के 2:41 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई. इसके बाद दो और झटके आए. तीसरा झटका 3:06 बजे (तीव्रता 3.7) और चौथा झटका 3:48 बजे (तीव्रता 3.8) दर्ज किया गया.

 भूकंप के झटकों के बाद घर से निकले लोग

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र में था, लेकिन इसके झटके बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तरी राज्यों में महसूस किए गए. आधी रात को धरती के हिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. कई इलाकों में लोग खुले में रात बिताने को मजबूर हो गए.हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.