टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सोशल मीडिया पर दोस्ती, झूठे प्यार का जाल, मोबाइल पर शादी का नाटक और फिर वीडियो कॉल के जरिए “सुहागरात” का ड्रामा... जशपुर पुलिस ने ऐसे अनोखे अपराध की परतें खोलकर एक शातिर आरोपी को पकड़ लिया है. तीन साल से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पूरे गिरोह का खुलासा हो गया है.

यह मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है, जो झारखंड की सीमा से लगा हुआ है. साल 2022 में सामने आए इस केस में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने दुलदुला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि बिहार के पटना में रहने वाला युवक कुंदन राज फेसबुक पर उससे दोस्ती कर धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया.

लड़की ने बताया कि कुंदन कुछ महीनों तक उससे लगातार बात करता रहा. एक बार जब लड़की ने उससे बात करने से इनकार कर दिया, तो उसने अपनी कटी कलाई की फोटो भेजकर उसे डराया और भावनात्मक रूप से कमजोर कर दिया. लड़की को लगा कि वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए वह फिर से उससे बात करने लगी.

धीरे-धीरे आरोपी ने उसका भरोसा जीत लिया और फोन पर ही “शादी” की रस्में करवाईं. इसके बाद उसने वीडियो कॉल पर “सुहागरात” का झूठा अभिनय कराया और गुपचुप तरीके से उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया दबाव
जब लड़की ने इसे आगे जारी रखने से मना किया, तो कुंदन राज ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. डर के कारण नाबालिग उसकी हर मांग पूरी करती रही. लेकिन यहां पर सिर्फ भावनात्मक ब्लैकमेल नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा प्लान छिपा था.

साथी को भेजकर कराया दुष्कर्म
कुंदन ने अपने साथी दिलीप चौहान (29) को लड़की से मिलने भेजा और उसे “दीपक यादव” नाम का दोस्त बताकर पेश किया. अक्टूबर 2021 में दिलीप जशपुर पहुंचा और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान कुंदन वीडियो कॉल पर सब कुछ लाइव देख रहा था. यह घटना पीड़िता के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुई.

डरते-डरते की गई शिकायत
पीड़िता कई दिनों तक डर, शर्म और धमकियों के कारण चुप रही. लेकिन तब हिम्मत जुटाई, जब कुंदन ने उसकी वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दी. इसके बाद लड़की ने बहन के साथ जाकर पुलिस में मामला दर्ज कराया.

मुख्य आरोपी कुंदन राज को वर्ष 2022 में पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन दिलीप चौहान लगातार लोकेशन बदलकर फरार रहा और गोवा, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में छिपता रहा.

तीन साल बाद फरार आरोपी भी गिरफ्तार
तकनीकी निगरानी, साइबर सेल और स्थानीय मुखबिरों की मदद से पुलिस उसे लगातार ट्रैक करती रही. आखिरकार दिलीप चौहान को कुनकुरी इलाके से पकड़ लिया गया. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि इस नेटवर्क में और कितने लोग शामिल थे.

यह मामला सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर-रोमांस और ब्लैकमेल से जुड़े अपराधों का बड़ा उदाहरण बन गया है, जिसमें भावनात्मक शोषण से लेकर शारीरिक अपराध तक सब कुछ शामिल था.