सुपौल (SUPAUL) : बिहार के सुपौल जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालात इतने खराब हैं कि नालों और सड़कों में अब कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है. साथ ही बारिश के पानी ने शहर के कई इलाकों में जलजमाव पैदा कर दिया है.
सबसे चिंताजनक स्थिति निर्मली थाना की है, जहां बारिश का पानी थाने के अंदर तक घुस गया है. थानाध्यक्ष का ऑफिस, पुलिस बैरक और हाजत सभी जगह घुटनेभर से अधिक पानी भरा हुआ है. पुलिसकर्मी पानी में ही ड्यूटी करने को मजबूर हैं.
वहीं, नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने कोशी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा दिया है. जानकारी के अनुसार, कोसी बराज से रविवार सुबह 10 बजे करीब 4 लाख 86 हजार 760 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
बढ़ते खतरे को देखते हुए सुपौल जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है. माइक से प्रचार कर लोगों को निचले इलाकों से ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव दल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में कोसी का पानी तबाही लेकर आता है, लेकिन इस बार हालात पहले से ज्यादा गंभीर दिख रहे हैं.

Recent Comments