नालंदा (NALANDA):केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बिहार शरीफ स्थित भाजपा कार्यालय में आज जोरदार स्वागत हुआ.बता दे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया.जहां कार्यालय परिसर जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर नित्यानंद राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही, जो आने वाले राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा करती हैं.उन्होंने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि एनडीए गठबंधन एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार को पुनः बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, और यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी.
ऑपरेशन सिंदूर को जल्द ही स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा
नित्यानंद राय ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर’ का विशेष रूप से जिक्र किया और बताया कि इस साहसिक अभियान की ‘शौर्य गाथा’ को जल्द ही स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के शौर्य से प्रेरणा मिले.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नीति का उल्लेख करते हुए कहा, मोदी जी ने कहा था कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से भी परे होगी और उन्होंने यह कर दिखाया. आज भारत का सिर गर्व से ऊँचा है,साथ यह भी जोड़ा कि दुनिया में भारत की साख पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है.
नित्यानंद राय का विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला
इस दौरान नित्यानंद राय ने विपक्षी गठबंधन पर भी तीखा हमला बोला, जहां उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है.इन दलों ने बिहार को केवल भ्रष्टाचार और अराजकता दी है.साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार को केवल पीछे धकेला गया और राज्य की छवि को धूमिल किया गया. बता दे नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखें और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को उजागर करें.
Recent Comments