हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के वैशाली जिले के महुआ बाजार में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. जहां मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधी एक गल्ला दुकान में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी.इस हमले में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देखें फायरिंग का लाइव वीडियो
पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वैशाली एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.वारदात के बाद भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.पुलिस ने भीड़ से उसे बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
Recent Comments