पटना(PATNA):कोराना के बाद अब देश पर चीनी वायरस HMPV का खतरा मंडरा रहा है.अब तक गुजरात, महाराष्ट्र और बेंगलुरु में HMPV वायरस के मरीजों की पुष्टी हुई है, जिसके बाद अब बिहार में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों के डीएम और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की तर्ज पर ही पूरी तरह से इंतजाम करने का निर्देश जारी किया गया हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई निर्देश जारी
विभाग की ओर से जारी किये गये निर्देश में बताया गया है कि कोराना की तरह ही HMVP का लक्षण है.स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने सावधानी बरतने और अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पूरे बिहार के सभी जिलाधिकारी को HMPV से जुड़ी एडवाइजरी जारी कर दिया गया है, वहीं इस वायरस के केस बढ़ने की स्थिति में अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर की व्यवस्था करने को को कहा गया है. आपको बताये कि कोरोना की तरह ही आरटी-पीसीआर जांच से HMPV को भी कन्फर्म किया जाता है.
पढ़ें कैसे फैलता है वायरस
आपको बताये कि HMPV रेस्पिरेटरी वायरस है, जो सबसे पहले 2001 में नीदरलैंड में पाया गया था.इसका लक्षण कोरोना जैसा ही है. जिसमे बुखार, कफ, नसल कंजेशन, गले में खरास, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, शार्टनेस आफ ब्रीथ आदि की समस्या होती है.जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने और छींकने से फैलता है, साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने, एंव संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख अथवा नाक के संपर्क में आने से फैलता है.
Recent Comments