पटना(PATNA): बिहार विधानमंडल शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. विपक्ष आरक्षण, स्मार्ट प्रीपेड मीटर और लॉ एंड मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. वहीं सदन में सरकार आज दो बिल पेश करेगी. पहला राज्य सरकार बेतिया राज की जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी में हैं. इसको लेकर सरकार सदन में विधेयक पेश करेगी.
भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ये बिल आज पटल पर रखेंगे
वहीं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला बिल 2024 सदन के पटल पर रखेंगे.बिल पारित होने के बाद बेतिया राज की 7960 करोड़ की जमीन बिहार सरकार के अधिकार में आ जाएगा.फिलहाल राज्य सरकार बेतिया राज की संपत्ति की देखरेख करती है. एडीएम रैंक के अधिकारी मैनेजर के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, बेतिया राज की जमीन बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी के अलावा उत्तर प्रदेश में भी है. वही दूसरा बिल के तौर पर सदन में डिप्टी सीएम, राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की ओर से माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा.
12 बजे से शुरु होगी विधान परिषद की कार्यवाही
विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे से शुरू होगी इस सदन में प्रश्नोत्तर काल के अलावा बिहार सरकारी सेवक कम्प्यूटर सक्षमता जांच परीक्षा नियमावली 2022 और बिहार सरकारी सेवक की परिवीक्षा अवधि नियमावली 2024 की प्रति, सदन की मेज पर रखी जानी है.बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना का वार्षिक रिपोर्ट रखा जाएगा. राज्य में खोले जाने वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण में हो रहे देरी के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा. वहीं सदन के बाहर पटना में जीविका कर्मियों का जुटान हो रहा है. वो 10 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. जानकारी है कि मंगलवार को जीविका कर्मियों के पटना में जुटान से पहले सोमवार की देर शाम बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को एहतियात के तौर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Recent Comments