गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज पुलिस ने मंडप से अगवा दूल्हा को सीवान से बरामद कर लिया है.नगर थाने की पुलिस ने सीवान के जामो थाना क्षेत्र से लौंडा पार्टी के कब्जे से बरामद किया है.एसपी अवधेश दीक्षित ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि शादी संपन्न करायी जा चुकी है.पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
इस वजह से हुआ था विवाद
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले से शनिवार की रात 2 बजे लौंडा नाच के विवाद में दुल्हन के साथ मारपीट की गयी और दूल्हा को अगवा कर लिया गया था.जिसकी बुरी पुलिस दूल्हे की तलाश में जूती हुई थी.
मारपीट और लूटपाट भी हुई थी
आपको बताये कि इस विवाद में लड़की के घरवालों से लूटपाट और मारपिट भी की गई थी जिसमे दुल्हन भी घायल हो गई थी.वही आधी शादी से मंडप से ही दूल्हे को उठा लिया गया था जिस अधूरी शादी को पुलिस ने पूरी करवा दी है.
Recent Comments