आरा(ARA):बिहार के आरा जिले से एक ऐसा प्रेम प्रसंग का हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका से उसके ससुराल मिलन पहुंचे आशिक की हालत खराब हो गई जब अगल-बगल के लोगों ने उसे देख लिया.पुरा मामला नगर थाना क्षेत्र के धड़हरा मोहल्ले का है.जहा अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अपनी महबूबा से मिलने मोहल्ले में पहुँचा. पहले से सतर्क मोहल्लेवालों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी.

तीन सालों से धड़हरा की एक शादीशुदा महिला से फोन पर बातचीत करता था

पीड़ित की पहचान गजराजगंज निवासी करीमन कुमार के रूप में हुई है.जानकारी के मुताबिक, करीमन पिछले तीन सालों से धड़हरा की एक शादीशुदा महिला से फोन पर बातचीत करता था. बुधवार को जब वह महिला की गली से गुजर रहा था, तभी मोहल्लेवालों ने पकड़ लिया. पहले पूछताछ हुई और फिर गुस्साए लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी.

फिलहाल युवक हालत स्थिर बताई जा रही है

हंगामा बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी.नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इधर, घायल करीमन ने गंभीर आरोप लगाया है कि पिटाई के दौरान लोगों ने उसका मोबाइल, बाइक और 10 हज़ार रुपये नकद भी छीन लिए. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हरकतों से मोहल्ले में लंबे समय से नाराजगी थी. शादीशुदा महिला से उसके संबंधों की वजह से ही लोगों का गुस्सा फूटा और यह घटना घट गई.