सिवान(SIWAN): सिवान में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की तबियत बिगड़ गई . वहीं जानकारी के अनुसार संदिग्ध स्थिति में तीन लोगों की की मौत भी हो गई है. वहीं दो की स्थिति गंभीर रूप से है, जिनका इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गयी. मामला नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.
जहरीली शराब पीने से मौत मामले पर पुलिस प्रशासन का गोलमटोल जवाब
बिहार के सिवान में जहरीली शराब से हुई मौत मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ADG से आज पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उनका जवाब गैर जिम्मेदाराना था. DG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि हमारे पास जो जानकारी एडीजी मधनिषेध के तरफ से आई है उसके अनुसार एक की मौत हुई है. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मैं इससे ज्यादा आपको नहीं बता सकता. पत्रकारों द्वारा बार बार किए गए सवाल पर उनका कहना था कि आज जिस विषय पर हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया यह विषय इससे अलग है. इसलिए ज्यादा नहीं बता सकता. पत्रकार उनसे बार बार पूरी स्थिति पर पूछते रहे लेकिन वो सवाल को टाल मटोल कर उठकर चले गए मानो उनके लिए जहरीली शराब से मौत का कोई इंपॉर्टेंस है ही नहीं .

Recent Comments