बांका(BANKA):बिहार के बांका जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सुल्तानगंज से जल लेकर ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर जा रहे कावरियों की टोली तेज रफ्तार की स्कार्पियो की शिकार हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दर्जनों लोग जख्मी हैं, जिनका अमरपुर,बाँका सहित भागलपुर में ईलाज जारी है.अमरपुर से रेफर दो बहनों में से एक लक्खी कुमारी की मौत भागलपुर जाने के क्रम में हो गयी है. कुल मिलाकर अब तक 6 मौत की घटना सामने आयी है.

पुलिस की 112 नंबर की वाहन को आग के हवाले कर दिया है

घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर पुलिस वाहन पर हमला करते हुए एक पुलिस की 112 नंबर की वाहन को आग के हवाले कर दिया है.फिलहाल घटना की पुष्टि करते हुए बाँका एसडीएम अविनाश कुमार और एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने 6 मौत की पुष्टि करते हुए आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस वाहन को आग के हवाले करने की बात कही है.

हादसे में चार की मौत

मृतकों में अमरपुर थाना के इटहरी के रामचरण तांती,रजौन थाना के मोहनपुर के अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी,अरुण पासवान की पत्नी चुन्नी देवी और दिनेश यादव की पत्नी सुमित्रा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.वहीं अमरपुर के शोभानपुर के सहदेव यादव की पुत्री लक्खी कुमारी की मौत ईलाज के लिये भागलपुर जाने के क्रम में हो गयी.