कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ़्तार ट्रेक्टर और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. दुर्घटना में मरनेवाले सभी युवक पूर्णिया के रहनेवाले बताये जा रहे है, जो कटिहार से वापस पूर्णिया जा रहे थे.
हादसे में तीन चचेरे भाईयों ने मौके पर तोड़ा दम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपनी बहन के घर सोमवार की सुबह महमूद चौक आये हुए थे और तीनों सोमवार के शाम अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी रौतारा टोल प्लाजा से पहले गोविंदपुर चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिसमे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इसकी सूचना रौतारा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी, और मामले की जांच में जुट गई है.
एक ही क्लास में पढ़ते थे तीनों भाई
मृतक की बहन मुस्तरी खातून और उसके पिता मोहम्मद मुजीब ने बताया कि वो लोग पूर्णिया के जोका जलमरै गांव के निवासी हैं और तीनों युवक चचेरे भाई है जो एक साथ पढ़ाई करते थे, मृतक में अस्फिर दसवीं का छात्र है, महदूर नौवीं का छात्र है और दिलबर भी नौवीं का ही छात्र है. तीनों मिलकर एक ही बाइक से अपनी बहन के यहां घूमने गये थे और वापस अपने घर पूर्णिया लौट रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी है.

Recent Comments