सिवान (Siwan):बिहार के सिवान जिले के वसिलपुर गांव के बहादुर शहीद रामबाबू सिंह, ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. जहां इस दुःखद समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से शोक संतप्त परिवार से बात की.
शहीद रामबाबू प्रसाद के साहस और देशभक्ति को नमन
वीडियो कॉल के दौरान तेजस्वी यादव ने शहीद रामबाबू प्रसाद की वीरता और बलिदान को याद करते हुए कहा कि पूरा बिहार उनके साहस और देशभक्ति को नमन करता है. वह उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया.बता दे तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि शहीदों का सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है और सरकार को शहीद परिवार को उचित सहायता और सम्मान प्रदान करना चाहिए .जहां इसके बाद तेजस्वी यादव की इस संवेदनशील पहल की सराहना हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके परिवार के साथ इस मुश्किल समय में एकजुटता प्रकट कर रहे हैं.शहीद रामबाबू प्रसाद जी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और “भारत माता की जय” के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.
Recent Comments