बिहार(BIHAR): बिहार से एक ऐसी खबर सामने आई हैँ, जो सभी का दिल दहला देगा. दरअसल कर्ज में डूबे एक परिवार के पांच सदस्यों नें जहर कहा लिया. यह मामला बांका अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव का हैँ, जहाँ सालो से पूरा परिवार कर्ज से परेशान था. जिसके बाद बैंक की ओर से जब घर आ कर पैसों की मांग की जा रही थी तो, कन्हैया महतो नें इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को भी खाने में मिला कर जहर दे दिया. वहीं इस घटना में कन्हैया महतो की मौत हो गई जबकि गीता देवी, पुत्री सविता कुमारी उम्र 16, सापुत्र धीरज कुमार उम्र 12 और राकेश कुमार उम्र 8 साल ने जहरीला पदार्थ की टिकिया खा लिया है.
कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर
घटना को लेकर पुत्री सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है, अब हम जी नहीं सकते है. उसने बताया कि पहले हमे जहर खिलाया फिर मां-पिता ने खाया. हालांकि मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद जहर उगल दिया.
अस्पताल जाने के क्रम में कन्हैया महतो की हुई मौत
वहीं परिजनों ने बताया कि कन्हैया महतो कर्ज से परेशान होकर रात 2 बजे जहर खा लिया. फिर इसकी सूचना मिलते ही सभी लोगों को आनन फानन मे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था देख भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. वहीं परिजनों ने बताया कि अस्पताल जाने के क्रम में कन्हैया महतो की मौत रास्ते में ही हो गई थी. फिलहाल तीन की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.

Recent Comments