पटना (PATNA): बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जातिगत गणना पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा, ये वही लालू यादव हैं जो जिंदगी भर सोनिया गांधी के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक किए. इन्होंने आरक्षण को दबाया और मंडल आयोग को लागू नहीं होने दिया. ये वही लालू यादव हैं जो कांग्रेस के संरक्षण में पले-बढ़े हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि लालू यादव ने ट्वीट किया है कि हम नहीं चाहते कि संघी हमारे काम में दखल दें, तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लाल यादव पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि यही लालू यादव हैं जिन्होंने जीवन भर कानों कान सुनकर सोनिया गांधी के सामने मीटिंग की, यही लालू यादव हैं जो कांग्रेस की गोद में पले-बढ़े हैं.
उन्होंने कहा कि यही नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने पिछड़ों को मजबूत किया और यही नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने दलितों और महादलितों को मजबूत किया. ये वही मोदी हैं जिन्होंने गरीबों को आरक्षण दिया. नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. कांग्रेस द्वारा जातिवाद का श्रेय दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या कहेगी, मीठी-मीठी बातें कर रही है, जीवनभर कांग्रेस ने आरक्षण का विरोध किया.
इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया, ये लोग सामाजिक समरसता के खिलाफ हैं. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को इस पूरे मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है.
Recent Comments