पटना (PATNA) : बिहार में वाहन खरीद की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. परिवहन विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार वर्षों में वाहन रजिस्ट्रेशन में 38.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में जहां 9,97,992 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 13,82,524 तक पहुंच गया है, जो राज्य में वाहनों की बढ़ती मांग को दर्शाता है. 

दोपहिया वाहनों की मांग में तेजी
आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में दोपहिया वाहनों की मांग सबसे अधिक तेजी से बढ़ रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 10,90,189 मोटरसाइकिलों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो कुल रजिस्ट्रेशन का एक बड़ा हिस्सा है, जबकि वर्ष 2021-22 में यह संख्या 8,10,625 थी. 

ई-रिक्शा और कृषि ट्रैक्टरों की बढ़ती संख्या
ई-रिक्शा की मांग में भी तेजी देखी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 76,201 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हुआ है. कृषि ट्रैक्टरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13,268 कृषि ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जो 2024-25 में बढ़कर 19,932 हो गया. इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,542 व्यावसायिक ट्रैक्टरों और 24,692 मालवाहक वाहनों का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया गया है.