मधुबनी (MADHUBANI) : मधुबनी में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम के द्वारा एक बार फिर मधुबनी में छापेमारी की गई है, जहां निगरानी विभाग की टीम आज जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक पर धावा बोला और मधुबनी के जिला नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी व डाटा औपरेटर राहुल कुमार को तीस हजार घुस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. 

पटना से आई निगरानी विभाग के टीम ने प्रेस को जानकारी दी है. निगरानी के DSP अमरेंद्र हर विद्यार्थी ने बताया कि कल बिछा संस्थान चलाने वाले हाजीपुर निवासी से नियोजन पदाधिकारी ने प्रतिमाह 5000 रुपए की मांग की थी. वह भी रिश्वत के रुप में नियोजन पदाधिकारी रकम ले रहे थे. जिला नियोजन पदाधिकारी ₹20,000 और ऑपरेटर राहुल कुमार ₹10,000 घुस लेते रंगे हाथ धर दबोचा  गया है. काफी शिकायत मिलने के बाद निगरानी टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. निगरानी विभाग के इस कार्रवाई से जिले में तैनात घूसखोर अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दे कि जिला में निगरानी टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.