पटना(PATNA): राजधानी में अब लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है. वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले फेज में पाटलीपुत्र बस टर्मिनल,ज़ीरोमाइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच शुरुआत होगी. इस रूट पर हर 20 मिनट में एक मेट्रो पहुंचेगी और एक साथ 900 यात्री इस मेट्रो ट्रेन में सफर कर पाएंगे.

पटना मेट्रो रेल परियोजना के द्वारा प्रायरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशन - पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल और भूतनाथ पर यात्रियों के लिए मेट्रो शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर मेट्रो को रवाना करेंगे.साथ ही मेट्रो वन पटना स्टेशन समेत छह भूमिगत मेट्रो स्टेशन का शिलान्याश करेंगे. इसकी लंबाई करीब 9.35 किलोमीटर होगी.

पहले फेज में शुरू होने वाले स्टेशन पर मेट्रो का ट्रायल भी पूरा कर लिया गया. शुरुआत में इसकी स्पीड 40 तक रहेगी. इसके बाद कई बदलाव देखने को मिलेंगे. जब मेट्रो में सफर करेंगे तो मेट्रो ट्रेन के कोच पर बिहार की कला सांकृति दिखेगी. जिसमें विभिन्न धार्मिक स्थल से लेकर पर्यटन स्थल की पेंटिंग रहेगी. जो मेट्रो में चार चाँद जैसा रहेगा. साथ ही अंदर मेट्रो में बिहार की कई जानकारी आपको मिलेगी. जिससे आप पूरे बिहार को समझ पाएंगे.

 पटना मेट्रो की शुरुआत होने से पटना शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जाम के झिकझिक और पैसे की भी बचत होने वाली है. इस कॉरीडोर में यात्रा करने पर 20 से 30 रुपये तक का टिकट होगा. जिससे यात्री को सुविधा होने वाली है.इस परियोजना की शुरुआत होने का लंबे समय से पटना के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जो अब सपना हकीकत में बदलता दिख रहा है.