टीएनपीडेस्क(TNPDESK):  बिहार के बेतिया में एक दर्दनाक घटना से इलाके में मातम का माहौल बन गया. एक ही गाँव के तीन दोस्त रेल पटरी पर बैठ कर गेम खेल रहे थे. सभी ईयर फोन लगाए थे. साथ ही  खेल में इतना मशगूल थे की पटरी पर ट्रेन आ रही है यह भी पता नहीं लगा. तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत  हो गई. मामला मुफस्सिल थाना अंतर्गत बारी टोला रेलवे गुमटी के समीप का है.रेलवे और स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.    

हादसा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बारी टोला रेलवे गुमटी के समीप हुआ है. गांव के तीन युवक रेलवे पटरी पर बैठकर गेम खेल रहे थे और हादसे के शिकार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस को शव नहीं मिला है.  पटारियों पर खून के धब्बे है जूता चप्पल है लेकिन शव गायब हो गया है.  आशंका जाहिर की जा रही है कि परिजन शव लेकर फरार हो गए है.  रेल थाना अध्यक्ष ने बताया है कि शव गायब कर दिया गया है रेल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.  बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. मृतक में फुरकान अली, अकबरनगर, हबीबुल्लाह  और तीसरे युवक की पहचान की जा रही है.

बता दे कि यह घटना शाम चार बजे की बताई जा रही है.  तीनों युवक पटरी पर बैठ पब्जी गेम खेल रहे थे तभी ट्रेन आ गई.  तीनों कुछ समझ पाते तबतक तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गई.  तीनों युवकों ने कान में एयर फोन लगाए रखा था जिस वजह से ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी.