पटना(PATNA): भारत द्वारा पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हुई है. इस संदर्भ में, पटना में राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए पोस्टर लगाए है. राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की है.

राजद ने पोस्टर जारी कर की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना

तेजस्वी यादव ने संदेश में कहा है कि भारत और भारतीय सेना ने कभी भी आतंकवाद या अलगाववादी आंदोलनों को सहन नहीं किया है, और न ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हमेशा माताओं की कोख और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है, उन्होंने यह भी कहा कि 1.40 करोड़ भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े है.

तेजप्रताप यादव ने भी किया था भावनात्मक पोस्ट

इसके अलावा, राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर अपने पायलट प्रशिक्षण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है, तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. पटना में लगाए गए इन पोस्टरों में भारतीय सेना की वीरता और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को दर्शाया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राजद भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार और सेना के साथ खड़ा है.