टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाई बहन के रिश्ते को काफी पवित्र माना जाता है, जहां बहन भाई काफी प्यार होता है. भाई बहन में इतना ज्यादा प्यार होता है कि दोनों एक दूसरे के लिए जान भी देने को तैयार रहते हैं. जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई उसकी सुरक्षा करने का वचन देता है, तो वहीं उसकी सुहाग की भी रक्षा का वादा करता है, लेकिन जब एक भाई ही अपनी बहन की सुहाग का दुश्मन बन जाए तो इसे आप क्या कहेंगे. बिहार के मधुबनी से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक राक्षस भाई ने अपनी ही बहन का सुहाग उजड़ दिया है.
पढ़ें हैरान करनेवाला मामला
आपको बताये कि इसके पीछे की वजह सुनकर आपकी रूह कांप जायेगी.दरअसल यह पूरा मामला है बिहार की मधुबनी जिले का है. जहां बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में एक भाई ने अपनी बहन की पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है और शव में फेंक दिया. घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की है और अरोपी साले को भी पकड़ कर पूछ रही है.वहीं जंगल में शव मिलने से पूरे इलाके में दशहत का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Recent Comments