भागलपुर(BHAGALPUR): कहा जाता है प्यार अंधा होता है, लेकिन इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि एक औरत को अपने गृहस्थ जीवन की कोई सुधा बूध ही ना रहे कि उसके तीन बच्चे भी हैं और उसका पति भी है. कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है तो दुनिया की कोई भी चीज आंखों के सामने हो वह दिखाई नहीं देती है. दिखाई देता है तो बस वह शख्स जिसे वो इंसान को प्रेम होता है. एक ऐसी ही अटपटा सा प्रेम कहानी बिहार के भागलपुर जिले से सामने आई है. जहां 3 बच्चों की मां ने जबरन मंदिर में शादी रचा ली.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
पूरा मामला भागलपुर के कंपनीबाग का है. जहां स वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब मंदिर में 3 बच्चों की मां अपने से 5 साल उम्र में छोटे युवक के साथ शादी रचाने के लिए पहुंच गयी,लेकिन यहां दिलचस्प मोड तब आया जब लोगों को पता चला कि युवक की मर्जी के खिलाफ ही वह महिला उससे शादी रचा रही है. फिर क्या था जमकर हंगामा हुआ चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
युवक ने शादी से किया इंकार
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में काम करने वाली निशा नाम की महिला और भागलपुर के कुंदन दास के बीच पिछले पांच वर्षों से जान-पहचान थी.इस रिश्ते की जानकारी जब निशा के पति को हुई तो उसने उसे छोड़ दिया, जिसके बाद निशा कुंदन के साथ रहने लगी. निशा को तीन बच्चे है और सबसे बड़ा बेटा 17 साल का है, लेकिन कुंदन का कहना है कि उनके बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था.वह बार-बार शादी से इनकार करता रहा क्योंकि निशा उससे उम्र में 5 साल बड़ी है.
गांव पहुंचकर महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
इसी को लेकर पिछले कई दिनों से कुंदन भागता फिर रहा था, लेकिन निशा फिर उसके घर पहुंच गई और शादी का दबाव बनाया मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोनों को पकड़कर मंदिर ले गए मंदिर में ग्रामीणों और समाज के लोगों ने जबरन दोनों की शादी करवा दी. इस दौरान युवक बार-बार कहता रहा कि वह इस महिला से शादी नहीं करना चाहता. कुंदन का कहना है कि वह सिर्फ साथ रह रहा था प्रेम नहीं करता था.
Recent Comments