टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी कोई नयी बहू अपने नए ससुराल जाती है तो अपने सास को मां और अपने ससुर को पिता का स्वरूप मानती है, लेकिन जब यही पिता खुंखार बन जाता है तो फिर सामने आती है एक सनसनीखेज तस्वीर, जिसको सुनकर और देखकर लोगों की रूप कांप जाती हैं. एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला बिहार के सीतामढी जिले से सामने आया है जहां पहले एक युवक ने विवाहित को सुसराल से भगाकर शादी की फिर एक दिन युवक के पिता ने दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी.
एस साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के अंतर्गत तेम्हुआ गांव का है. जहां गला घोंटकर एक ससुर ने अपनी ही बहू की हत्या कर दी फिर 7 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया.मिली जानकारी के अनुसर 1 साल पहले ही कंचन देवी का विवाह तेम्हुआ निवासी राम भरोसे राय के पुत्र सुजीत कुमार से हुई थी. इस शादी से राम भरोसे काफी ज्यादा नाराज थे, उन्हें या प्रेम विवाह बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. इसी के खुन्नस में आकार उन्होने अपनी बहू की जान ले ली.
इस तरह पुलिस ने किया मामले का खुलासा
जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर मामले की जांच में जुट गई.पुलिस घाटनस्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को गड्ढें से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया.
युवक के पिता ने बहू के साथ कर दिया ये कांड
वहीं मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी ससुर रामभरोसे राय के साथ सास हीरा देवी को विरासत में लेकर पूछ्ताछ कर रही है. इस संबंध में कंचन देवी की मां इंदू देवी ने हत्या का मामला बताया है. जबकि ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे है. थानाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली. जब कड़ाई से पूछा गया तो अरोपी ससुर ने बताया कि उसने कैसे गला घोटकर अपनी बहू की हत्या कर दी और फिर 7 फीट गहरे पोखर के गड्ढे में दफना दिया.
पढ़ें महिला के परिजनों ने क्या कहा
वहीं लड़की के परिजनों का कहना है कि 1 साल पहले उन्होने अपनी बेटी की शादी चोरौत में की थी. शादी के 2 महीने बाद ही तेम्हुआ निवासी सुजीत उसे ससुराल से भगाकर ले गया 8 महीने अच्छे से रखा, फिर बेटी की मौत की खबर बताई.
Recent Comments