TNP DESK- बिहार में गुरुवार को पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. गुरुवार को दरभंगा में राहुल गांधी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को अंबेडकर कल्याण छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी थी. इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने टाउन हॉल की इजाजत दी थी. लेकिन प्रशासनिक रोक और पुलिस बल की तैनाती के बावजूद दरभंगा पहुंचने के बाद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास जाने की जिद पर अड़ गए. रास्ते में जब प्रशासन ने राहुल गांधी के काफिले को रोका, तो वह पैदल ही सड़क पर चलने लगे. उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी चल रहे थे. इस दौरान वहां व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के पसीने छूट गए. आखिरकार प्रशासन की रोक के बावजूद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास पहुंच ही गए और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी किस मिट्टी के बने हैं यह एनडीए सरकार को पता होना चाहिए.
शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर बोला हमला
दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो दलित छात्रावासों की स्थिति में सुधार किया जाएगा. आगे कहा कि बड़े-बड़े पदों पर दलित वर्ग के लोगों को जगह नहीं मिल पाती है. इसे भी ठीक किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में अडानी -अंबानी की सरकार है. यह आपकी सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के इशारे पर प्रशासन आप तक आने से मुझे रोक रहा था, लेकिन रोक नहीं पाया. क्योंकि आप लोगों की ताकत हमारे साथ है. भारत में लोकतंत्र है, देश संविधान से चलता है, ना कि तानाशाही से. बता दे कि दरभंगा एयरपोर्ट से सीधे राहुल गांधी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉक्टर नगेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे. वहां से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल अंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हुए.
प्रशासन ने काफिले को रोकने का किया प्रयास
पर प्रशासन ने उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पैदल ही अंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हो गए. प्रशासन के इंतजाम को दरकिनार करते हुए राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और शिक्षा न्याय संवाद में भाग लिया. इसके पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की धोखेबाज सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़ों छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते है. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में जातीय जनगणना कराने की मांग की. सरकार इसे नहीं करना चाहती थी. लेकिन आपकी ताकत से डर कर केंद्र सरकार ने फैसला लिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments