खूंटी(KHUNTI) : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.  इसी दौरान सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बना रहे PLFI के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.   

बता देँ कि खूंटी जिला के रनिया थाना और चाईबासा जिले के गूदड़ी थाना क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ जंगलों में एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उनपर कुछ लोग नजर बनाए हुए हैं  और PLFI उग्रवादियों के एक दस्ते को सर्च अभियान की जानकारी दे रहे हैं. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन PLFI उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो राइफल ,11 मोबाइल समेत नक्सलियों के उपयोग में आने वाले कई सामान बरामद किया है. सर्च अभियान में CRPF , खूंटी जिला बल और चाईबासा जिले की पुलिस शामिल हैं. पुलिस लगातार उग्रवादियों पर नकेल कस रही है.    

रिपोर्ट : मुजफ्फर हुसैन ,खूंटी