रांची  (RANCHI) : बुंड़ू थाना पुलिस ने उलझे हुए हत्या के मामले का खुलासा किया है. पति, पत्नी और वो के मामले में हुए इस हत्याकांड में  पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सोमवार को नौशाद आलम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रांची ने प्रेस वार्ता कर इस बाबत जानकारी दी.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुंड़ू थाना क्षेत्र के चरण लोहरा की हत्या जंगल में लेजाकर पत्थर से कूच कर की गई थी.  इस मामले में मृतक के परिजनों ने शक के आधार पर गांव के ही मंजीत पर 2020 में बुंड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.  ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पंकज भूषण थाना प्रभारी बुंड़ू के नेतृत्व में टीम गठित की गई.  जांच करने पर पता चला कि मंजीत का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है.  यह मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस ने खूंटी जिले के मारंगहदा थाना क्षेत्र से हत्यारा प्रीतम लोहरा को गिरफ्तार किया. पुलिसिया पूछताछ में प्रीतम ने पुलिस को बताया कि मृतक चरण लोहरा के पत्नी से शादी के पूर्व से अवैध संबंध था. इसी मामले को लेकर उसके पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त एक अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. छापेमारी दल में बुंड़ू थाना प्रभारी पंकज भूषण ,एसआई अमित कुमार सिंह ,एएसआई राजकुमार पांडे के अलावा कई जवान शामिल थे.

रिपोर्ट : समीर हुसैन /प्रकाश तिवारी ,रांची