पलामू(PALAMU): पुलिस ने अंतर्राजीय वाहान चोर गिरोह पर शिकंजा कसा है. चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. इन चोर गिरोह के द्वारा वाहन चोरी के अलावा फिरौती के लिए अपहरण की भी घटना को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद किया है.  

बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में भ्रमणशील है,सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी किया. जिसमे सदर थाना क्षेत्र से चोर गिरोह गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकरी मिली कि  नवम्बर 2021 में सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रतीक राज उर्फ डीएन के अपहरण में भी इनलोगों का ही हाथ था. उन्होंने बताया कि यह चोर गिरोह पलामू से वाहन चोरी कर दूसरे राज्य ले जाकर बेच देते थे.

वहीं इन अपराधियों के द्वारा पलामू ,गढ़वा  के अलावा अन्य जगहों पर लूट और अपहरण की घटना को भी अंजाम देते थे. अपराधी विकास कुमार यादव समेत तीन अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ़्तारी अपराधियों पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामला दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,दो ज़िन्दा गोली,चोरी की गई स्पेलेंडर बाइक,स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है .

रिपोर्ट: जफ़र महबूब ,मेदिनीनगर ,पलामू