गुमला(GUMLA): थाना क्षेत्र के सूपा गांव से बीते दो दिन पूर्व चोरी हुई बोलेरो गाड़ी के साथ एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे लेकर गुरुवार को भरनो थाना में एडसीपीओ गुमला मनीष चन्द्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को 48 घण्टे के अंदर बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर का नाम अजरुदीन मिरदाहा उर्फ अजरुदीन खान उर्फ अजहर है जो छतीसगढ़ के लोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सांई टँगरटोली का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भरनो के सूपा से चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को लोदाम क्षेत्र में देखा गया, जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी, एसआई सत्यम कुमार गुप्ता, एएसआई चिंतामणि महतो व पुलिस जवान शामिल थे.

छतीसगढ़ पुलिस के सहयोग से की गई गिरफ़्तारी

पुलिस टीम द्वारा छतीसगढ़ के लोदाम थाना पुलिस के सहयोग से साईं टँगरटोली गांव के घर से ही अजरुदीन को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर चोरी के बोलेरो को उसके घर के पीछे से बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अजरुदीन ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 8 दिनों से सूपा गांव में अपने मामा के घर में रह रहा था, इसी बीच दो दिन पूर्व गांव में एक बारात आया हुआ था, जिसमे शामिल होने आए एक बोलेरो गाड़ी को चोरी कर वह फरार हो गया.

रिपोर्ट: प्रेम कुमार, भरनो(गुमला)