रांची (RANCHI) : बरियातू थाना क्षेत्र में रविवार की रात को सब्जी बेचने वाली महिला को बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी. महिला बोडै़या की रहने वाली है.  उसकी पहचान दुलारी देवी के रूप में हुई है. घटना स्थल पर  पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. आशंका जाहिर की जा रही है कि आपसी विवाद में हत्या हुई है. हालांकि पुलिस अनुसंधान के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है.