धनबाद(DHANBAD) - शहर में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. इसका एक उदाहरण सोमवार की दोपहर धनबाद शहर के अति व्यस्ततम इलाका माना जाने वाले बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धनबाद-मटकुरिया मार्ग पर दिखा. जहां मॉडर्न टायर नामक प्रतिष्ठान के सामने बाइक पर सवार दो हमलावर आए और फायरिंग कर चलते बने.
 घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड में स्थित मॉडर्न टायर नामक प्रतिष्ठान के सामने बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. जो थोड़ी देर तक दुकान को देखते रहे. इसके बाद उनमें से एक युवक ने दुकान को निशाना लगाकर गोली चला दी और बाइक लेकर चलते बने.
 प्रतिष्ठान के संचालक इस घटना से भयभीत हैं. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि किस कारणवश युवकों ने उनके दुकान पर गोली चलाई है. हालांकि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि लाल रंग की बाइक पर सवार दो युवक दुकान के सामने पहुंचते हैं और थोड़ी देर खड़े रहने के बाद अचानक से फायरिंग कर फरार हो जाते हैं.