धनबाद (DHANBAD) - एमपीएल ओपी के पलारपुर गांव में चैती काली पूजा के उपलक्ष में मेला का आयोजनकिया जाता है. इसी कार्यक्रम के दौरान दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मेले में आई लड़कियों के साथ छेड़खानी और दुकानदारों के साथ लूटपाट के साथ मारपीट की गई. मनचलों के उत्पात को देखते हुए मंदिर कमेटी के सदस्ययों ने मदनपुर गांव के 3 युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं अन्य उपद्रवी भागने में सफल रहे. ऐसे में गांव में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है. सूचना पाकर एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव और एमपीएल ओपी प्रभारी गैलन रजवार दल बल के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस संबंध में एमपीएल ओपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह शांत करवाया.
क्या है मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए पलारपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांग्ला चैता अमावस्या के दिन गांव के श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना जा रही थी. पूजा के दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले का आयोजन किया जाता है. शनिवार की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कवि गायन का कार्यक्रम निर्धारित था. रात्रि में मदनपुर गांव से दूसरे समुदाय के कुछ युवक आकर उपद्रव करने लगे. इससे पूर्व शुक्रवार को भी उक्त गांव के उपद्रवी युवकों ने यह जनरेटर का तार नोच लिया था और दो हेलोजेन बल्ब ले भागने में सफल रहे थे. नाव झूला पर झूल रही युवतियों के साथ उन लोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए. ग्रामीणों ने समझाया कि मेला देखने आए हो मेला घूमो लेकिन गलत हरकत नहीं करो. मंदिर कमेटी के सदस्य और ग्रामीण जब समझाने लगे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों को भारी पड़ता देख उपद्रव कर रहे दो युवक भागने में सफल रहे. वहीं ग्रामीणों ने तीन युवकों शेख फैसल, शेख वसीम और तकवीर शेख को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीण इन लोगों की पिटाई करने लगे. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने किसी तरह इन लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर मामले की सूचना पुलिस को दी.
ग्रामीणों का आरोप
आक्रोशित ग्रामीण पकड़े गए युवकों को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि मदनपुर के दूसरे समुदाय के कुछ उपद्रवी युवक हिंदुओं के पर्व त्यौहार में आयोजित मेले में आकर बाधा डालने का काम करते हैं. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, एमपीएल ओपी प्रभारी गैलन रजवार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया तथा काफी मशक्कत के बाद तीनों आरोपियों को निरसा थाना ले आए. वहीं आक्रोशित लोगों को एसडीपीओ ने आश्वस्त किया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ पर अन्य उपद्रवी युवकों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही इन लोगों पर कानून द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों का एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर थाना ले आई है.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, निरसा/ धनबाद
Recent Comments