जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): मानगो के पटेल पथ में रहने वाली रेखा शर्मा का अपराधियों ने संकोसाई कंचन बिहार में सोने का चेन छीना. छीना झपटी में अपराधी आधा चेन लेकर भाग गए जबकि आधा चेन महिला के पास बचा रह गया. सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे.
यह है मामला
घटना के बारे में बताया गया कि रेखा शर्मा पटेल पथ से अखंड ज्योति पुस्तक लेकर कंचन बिहार में हरेंद्र नाथ झा के घर में देने जा रही थी. वे पिछले दस वर्षों से गायत्री परिवार से जुड़ी रेखा अनुयाईयों के घर में पुस्तक वितरण का काम करती हैं. जैसे ही रेखा शर्मा ने हरेंद्र नाथ झा घर में कॉल बेल बजाई पीछे से दो अपराधी आए और उनके गर्दन का चेन छीनकर भागने लगे. महिला के साथ अपराधियों की जमकर छीना झपटी हुई जिसमें अपराधी आधा चेन ही लेकर भाग पाए जबकि आधा चेन महिला के पास बच गया. महिला अपराधियों का बेखौफ रूप देखकर घबरा गई. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में विगत पन्द्रह दिनों में चार छिनतई की घटना हो चुकी है. लोग बता रहे हैं कि चारों छिनतई की घटनाओं में अपराधियों ने सफेद टोपी पहन रखा है.सीसीटीवी से भी इस बात की पुष्टि हो रही है. लेकिन अब भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.भाजपा नेता विकास सिंह और लोगों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों के आगे पुलिस सुस्त पड़ गई है. लोगों ने महिला के साहस की तारीफ की लेकिन घनी आबादी में भी जिस तरह अपराधी दुस्साहस का परिचय दे रहे हैं उससे लोग काफी आक्रोशित हैं.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
Recent Comments