रांची (RANCHI) :  गुरुवार देर रात दो युवितयों के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है. मामले में सभी छह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. घटना धुर्वा थाना क्षेत्र की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती तुपुदाना से अपनी ननद के घर गई थी. ननद ने रात में ही पड़ोस के एक अन्य युवक के साथ युवती को वापस भेज दिया. पड़ोसी युवती की नीयत बीच राह में खराब हो गई और उसने युवती के साथ रेप किया. इसके बाद पांच और दोस्तों को बुला लिया. सभी ने युवती के साथ गैंग रेप किया.

सहेली को कॉल कर बुलाया

गैंग रेप की शिकार युवती को आरोपी छोड़ने का तैयार नहीं थे. फिर एक सहेली को बुलाने की शर्त पर उसे छोड़ने की बात कही. तब युवती ने भयभीत होकर अपनी सहेली को बुलाया. जब सहेली घटना स्थल पहुंची तो सभी छह युवकों ने उसके साथ भी गैंग रेप किया. इसके बाद दोनों युवतियों को किसी को कुछ नहीं कहने के लिए डरा धमका कर युवक वहां से चले गए. तब दोनों युवती थाना पहुंची और आपबीती सुनाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापेमारी की. सभी शुक्रवार की दोपहर तक सभी छह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.