रांची (RANCHI) : अनगड़ा थाना क्षेत्र में बीटेक की छात्र विनय महतो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. छात्र अनगड़ा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है. बताया जा रहा है युवक दुमका से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था.
इस मामले में नौशाद आलम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनय की पहचान वाले लोगों ने ही अपने भरोसे में लेकर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर से खाने पीने का सामान भी बरामद हुआ है. आशंका जतायी कि पहले अपराधियों ने विनय को भरोसा में लिया और खिलाने-पिलाने की बात कह कुछ दूर ले गए और उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. .
Recent Comments