रांची (RANCHI) : जमीन कारोबार में अपना दबदबा बनाने के लिए हथियार खरीदना महंगा पड़ गया. पुलिस ने हथियार के साथ एक जमीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि काठीटाड थाना क्षेत्र से सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार खरीदने के लिए एक व्यक्ति आ रहा है. सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें हथियार के साथ दबोच लिया. वहीं उसके पास से एक कार भी बरामद किया है.
सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि जमीन कारोबारी के रूप में पैर पसारने की कोशिश कर रहे 42 वर्षीय तस्लीम खान ने जमीन के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने के लिए हथियार खरीदा था. उन्होंने बताया कि तस्लीम खान जमीन कारोबारी के रूप में बड़ा काम कर नाम कामना चाहता था.
शोहरत कमाने की चाह में तस्लीम खान हथियार रखना चाहता था. सोहरत के लिए अवैध हथियार खरीदना उसे महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. हालांकि तस्लीम पर पहले भी एक हत्या का मामला दर्ज है. पुलिस आसपास के जिला और थाना से तस्लीम क बारे आपराधिक मामले की और जानकारी जुटाने में लगी है.
Recent Comments