रांची (RANCHI) : बाइक को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि दोस्त ने दोस्त अनीस कुजूर  की जान ले ली. पुलिस ने इस घटना के चार घन्टे बाद ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

क्या है मामला

नामकुम थाना क्षेत्र में बरामद अनीस कुजूर की डेड बॉडी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.  दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. जब पुलिस ने थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने सब उगल दिया.  बकौल ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, आरोपियों ने स्वीकार किया है कि अनीस कुजूर की हत्या उन्होंने ही की है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाइक को लेकर तीनों में झगड़ा हुआ था. झगड़ा बढ़ गया और दोनों ने लाठी से अनीस कुजूर पर  हमला कर दिया था. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. छापेमारी दल में  थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी,एसआई अनिमेष शान्तिकारी,रवि कुमार केशरी के अलावा जवान शामिल थे.