रांची (RANCHI) : जिले में हत्या आम बात हो गई है. चान्हों थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या सिलबट्टे से मार कर कर दी. मामला मंगलवार की सुबह का है. आरोपी पति ससुराल आया हुआ था और किसी बात को लेकर पत्नी के साथ नोक झोंक हुई. बात इतना बढ़ गई कि पति ने पास में रखे सिलबट्टे से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद पति फरार हो गया है.
जब लातेहार जिला के चंदवा का रहने वाला व्यक्ति अपने ससुराल चान्हों आया हुआ था. ससुराल में ही उसने पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया जिसके बाद चान्हों थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतिका के शव को कब्जे में लेकर रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.
Recent Comments