रांची (RANCHI) : इन दिनों साइबर अपराधी लॉटरी जीतने के नाम पर लाखों की ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधी ने BMW गाड़ी जीतने का सपना दिखा कर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के साइमा साह से पैसे की ठगी की थी. इस मामले में CID की टीम ने उद्भेदन करते हुए दो साइबर अपराधी को चतरा से गिरफ्तार किया है. वहीं ठगी में इस्तेमाल किए गए 06 एटीएम और तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किया है.

CID एसपी कार्तिक एस ने ऐसे ठगी से बचने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को ईमेल और फोन कॉल कर लौटरी में BMW कार जीतने का झांसा देते हैं. लोग लालच में आकर अपना बैंक खाता और एटीएम का डिटेल्स उनके साथ शेयर कर देते हैं.
उन्होंने बताया कि ऐसी कॉल या मेल आने पर साइबर अपराध हेल्प लाइन 1930 पर  सूचना दें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जागरूक बने और ठगी से बचें.