रांची (RANCHI) : झारखंड में इनदिनों बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. दो दिनों में दो गैंग रेप की घटना से अभिभावकों में बेटी की सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है. सोमवार को चान्हो थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग को बहला फुसला कर बुलाया और फिर तीन लोगों ने रेप कर दिया. घटना के एक घंटे के अंदर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने नाबालिग को सुनसान जगह पर बुलाया और वहां उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद युवती ने घर आकर परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने चान्हो थाना में लिखित आवेदन देकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस मामले पर चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद ने बताया कि सभी आरोपियों को घटना के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की लड़की से जान पहचान थी. इसी वजह से लड़की बुलाने पर उनलोगों के पास चली गई थी. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी चान्हो थाना क्षेत्र के कर्कट गाँव के रहने वाले हैं.
Recent Comments