रांची(RANCHI): लंबे समय के बाद नक्सली फिर सक्रिय हो रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ये पुलिस के लिए चिंता का विषय है.और पुलिस को अलर्ट रहने की जरूरत है. नक्सली चार राज्यों में  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. ये इनपुट खुफिया विभाग का है.  झारखंड ,ओडिसा,बंगाल और छत्तीसगढ़ में नक्सली पुलिस पार्टी को निशाना बना सकते है. झारखंड कि बात करें, तो झारखंड अति नक्सल प्रभावित राज्य माना जाता है,इसके कई इलाके ओडिसा ,बंगाल और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से मिलता जुलता है.ऐसे में माना जा रहा है की  नक्सली झारखंड में ही किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है. 

यह झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चेतावनी है. झारखंड में सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था और नक्सलियों की गतिविधि पर उनकी नजर है. लेकिन  सुरक्षा बालों को अलर्ट रहने की जरूरत हैं.  इस तरह की इनपुट  खौफ नाक है,नक्सली पुलिस पार्टी के अलावा अन्य कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. 

माना जा रहा था कि नक्सली अब कमजोर पडृ गए है. लेकिन नक्सलियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट फिर नक्सलियों की मौजूदगी का सबूत दे रहा है. ऐसे में पुलिस को ज्यादा होशियार होने की जरूरत है.

 अगर इस साल 2022 की  बात करें तो गोइलकिरा में नक्सलियों ने पूर्व विधायक पर हमला कर दिया था जिसमे दो जवान शाहिद हो गए. वही 2021 me  नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारूदी सुरंग के धमाके कर पुलिस टीम पर हमला kar दिया था जिसमे तीन जवान शहीद हुए थे. समय समय पर नक्सली झारखंड में बड़ी घटना को अंजाम देते रहे  है. झारखंड का सारंडा सरयू जैसे  इलाको को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है,ऐसे इलाकों में सतर्कता बेहद जरूरी है. हालांकि इस अलर्ट के बाद झारखंड पुलिस चुस्त है और किसी भी हमले की कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार है.