खूंटी(KHUNTI): पुलिस ने बैंक मित्र से तीन लाख रुपये की लूट के बाद गोली मारने मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.इस मामले में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के एक लाख 30 हजार रुपये,पांच मोबाईल और एक बाइक भी बरामद किया है.    

बता दे कि 22 अप्रैल को  अड़की थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर से बाइक सवार अपराधियों ने बैंक मित्र से तीन लाख रुपये और फिंगगर प्रिन्ट स्कैनर लूटने के बाद बैंक मित्र को गोली मार कर फरार हो गए थे. घटना के बाद अड़की पुलिस ने घायल बैंक मित्र प्रभा कुमारी को सदर अस्पताल भेजा था. सदर अस्पताल के बाद उनका ईलाज रिम्स में किया जा रहा था.

इस मामले में खूंटी एसपी ने बताया कि लूट की घटना की योजना एक बैंक मित्र ने ही बनाया था. उन्होंने बताया कि मुख्य सड़यंत्रकर्ता बैंक मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि डीएसपी खूंटी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया था. जिसमे पुलिस को सफलता मिली है.उन्होंने बताया कि अड़की तमाड़ मुख्य मार्ग पर नवंबर 2021 में भी छः लाख रुपये की लूट हुई थी. उस लूट में भी इन अपराधियों की संलिप्तता थी.

रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन,खूंटी