चाईबासा (CHAIBASA)- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना अंतर्गत जमुताई गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी फिर खुद का भी गला काटकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया घटना 25-26 अप्रैल के देर रात 12:00 बजे के बाद की है. घटना के बारे में जानकारी उसके बच्चों के द्वारा सबेरे गांव वालों को हुई घटना के बारे बताया जाता है कि 35 वर्षीय सुनील बरजो की 2021 दिसंबर माह में मानसिक संतुलन बिगड़ गई थी. जिसका इलाज किए जाने पर स्वस्थ हो गया था. लेकिन बीते तीन-चार दिनों से अजीब तरीके का हरकत करने लगा. 25 अप्रैल को देवराज अपनी पत्नी सुखमणि के सोए हालत में घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और खुद भी अपना गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसकी जानकारी मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना गुदड़ी थाना को दी गई जहां से पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया वही घायल पति को सोनवा के अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन यहां घायल की स्थिति को गंभीरता देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां घायल हत्यारा पती का इलाज किया जा रहा है । इधर इस घटना को लेकर चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से घटना के सबंध में पुछे जाने पर बताया गया घूकि घटना मध्य रात्रि कीज हैं और इस बीच किसी बात को लेकर गला ङकाट कर हत्या कर दी फिर खुद भी आत्महत्या का असफल प्रयास किया है। इस मामले में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस की सुरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.
रिपोर्ट - अविनाश कुमार, चाईबासा.
Recent Comments