धनबाद (DHANBAD) : झरिया में आज फिर एक हत्या हो गई. हत्या के पीछे असली कारण चाहे जो भी हो लेकिन लोगों के जुबान पर पुटकी  का टेंडर चढ़ा हुआ है.  बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर भागा के रहने वाले और झरिया -सिंदरी रोड पर एमआरएफ टायर की दुकान चलाने वाले रंजीत साव की कनपटी में सटाकर तीन गोलियां मारी गई.

 आनन-फानन में उन्हें  धनबाद के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और  दुकान में घुस गए. दुकान में घुसने के बाद रंजीत साव  की कनपटी पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी.  लोग बताते हैं कि घटनास्थल पर ही  उसकी मौत हो गई थी. फिर भी लोग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  यह भी बताया जाता है कि दुकान में काम करने वाली एक मेड ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने उसे भी रिवाल्वर की बट से मारा.=वह भी घायल बताई जाती है.