गुमला ( GUMLA) - गुमला पुलिस द्वारा इन दिनों लगातार अवैध रूप से शराब और नशीले पदार्थ के धंधा करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थ बरामद कर कार्रवाई करने के काम चल रहा है. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के 2 स्थानों पर पुलिस द्वारा छापामारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ ही साथ नशीले पदार्थ के बरामदगी की गई है इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है .
नशीले पदार्थों के कारण अपराध में बृद्धि
पुलिस ने स्पष्ट बताया कि नशीले पदार्थों के कारण शहर में लगातार अपराधिक घटनाओं के होने की सूचना मिलती है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीरता से काम कर रही है . इसी को देखते हुए लगातार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी का काम किया जा रहा है डीएसपी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी का काम किया गया इसी क्रम में पुलिस के सफलता मिली है . उन्होंने स्पष्ट बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर भी पुलिस की ओर से लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना की जा सके इस अभियान में कई पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य की डीएसपी ने प्रशंसा भी की है उन्होंने स्पष्ट बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के कारण जिले में अपराधिक घटनाओं में भी कमी आ रही है . शराब और नशीले पदार्थों के सेवन करने के कारण कई लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे . उस पर भी कहीं ना कहीं रोक लग रहा है.
ग्रामीण सूचना दें होगी कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट ग्रामीणों से अपील की है कि कहीं भी इस तरह के कार्य की सूचना मिलती है तो गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना की जाए ,ताकि पुलिस समय रहते कार्रवाई करके किसी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को होने से पहले रोक सके सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार की माने तो वर्तमान समय में कई ऐसे अपराधिक घटनाओं के पीछे मुख्य कारण शराब है. साथ ही साथ शराब और नशीले पदार्थों के सेवन कर जब युवाओं द्वारा वाहनों का परिचालन किया जाता है. तो उसमें दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. यही कारण है कि पुलिस इन तमाम चीजों को देखते हुए लगातार अवैध रूप से शराब की बिक्री और नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर कार्रवाई कर रही है. जिसने पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. उन्होंने बताया कि आज की सफलता में सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार व आशीष कुमार की अहम भूमिका है.
रिपोर्ट - सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments